सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Rishi Sunak new New British PM

New British PM


 Rishi Sunak New British PM
ऋषि सुनक का प्रारम्भिक जीवन
Early Life of Rishi Sunak
 ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को, यूनाइटेड किंगडम के Southampton Hampshire में हुआ। इनके पूर्वज पंजाब से थे। लेकिन इनके दादा जी पहले पंजाब से East Africa में बसे। केन्या में इनके पिता जी यशवीर का जन्म हुआ। फिर 1960 में वे United Kingdom में बस गए। ऋषि के पिता जी का नाम यशवीर सुनक था। जो कि पेशे से एक डाक्टर थे। ऋषि की माता जी उषा सुनक का जन्म भी तंजानिया में हुआ था।     वह एक Pharmacist थी। जो वहीं पर, एक लोकल फार्मेसी चलाती थी। ऋषि सुनक को, यहां तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उनका कहना है कि एक समय वो अपनी मां की छोटी सी दुकान पर काम किया करते हैं। इनके माता-पिता ने ऋषि की शिक्षा व कैरियर को लेकर, काफी स्ट्रगल किया। ऋषि को फुटबॉल खेलने क्रिकेट वह फुटबॉल खेलने का बहुत शौक है।
Rishi Sunak Finance Minister of United Kingdom। Britain Prime Minister – Rishi Sunak Latest News ऋषि सुनक का जीवन परिचय। ब्रिटिश सांसद ऋषि सुनक जो प्रधानमंत्री से ज्यादा लोकप्रिय। भारतीय मूल के ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दावेदार। ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक। ब्रिटेन को अब चलाएगा, भारतवंशी ऋषि सुनक।
Rishi Sunak - Chancellor of the Exchequer
Biography in Hindi
 तब तक मेहनत करते रहो। जब तक आपको अपना परिचय, खुद किसी के आगे देने की जरूरत न पड़े। एक ऐसा कारण, दुनिया को जरूर देकर जाना। जिससे सारी दुनिया आपके नाम को हमेशा याद रखें। जिंदगी में कुछ ऐसा जरूर कर जाना। ताकि एक दिन आपको अपने आप पर गर्व महसूस हो सके। आपके सपने तब तक पूरे नहीं होंगे। जब तक आप उनके लिए, कुछ plan नहीं करते और आपके plan तब तक पूरे नहीं होंगे। जब तक आप उन पर चलना शुरू नहीं कर देते।
       अपनी पहचान बनाने के लिए, आपको दुनिया को बताना पड़ेगा कि आप कौन हैं। इसके लिए आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा। जो लाखों में कोई एक करता है। याद रखिए कि हर ताज के लिए, एक सर  होता है। लेकिन हर सर के लिए, ताज नहीं होता। उस ताज के लिए, पहले आपको राजा की तरह बनना पड़ेगा। ये दुनिया राजा को जानती है। प्रजा को नहीं।
 जिस बर्तानिया की हुकूमत में, कभी सूरज डूबने का दावा नहीं किया जाता था। जिसने सदियों तक भारत को गुलाम बना कर रखा। क्या अब उसी हुकूमत का प्रधानमंत्री भारतीय मूल का एक शख़्स बनने जा रहा है। आसार कुछ ऐसे ही बनते दिख रहे हैं। यह शख़्स है, भारतीय मूल के ऋषि सुनक
ऋषि की प्रारंभिक शिक्षा यूनाइटेड किंगडम के विंचैस्टर कॉलेज में हुई। यहां से शिक्षा पूरी करने के बाद, वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गए। यहां पर उन्होंने पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स व फिलॉसफी पढ़ाई की। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद। ऋषि MBA करने के लिए, स्टैंडफोर्ट यूनिवर्सिटी चले गए। यहीं पर उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई।

अक्षता मूर्ति से ऋषि की मुलाकात स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई। अक्षता मूर्ति, नारायण मूर्ति की बेटी हैं। नारायण मूर्ति वही है। जिन्हें Indian IT Sector का पितामह बोला जाता है। ये Infosys के फाउंडर व चेयरमैन है। अक्षता मूर्ति की मां का नाम सुधा मूर्ति है।

      ऋषि और अक्षता एक-दूसरे को पसंद करने लगे। फिर इन दोनों ने, अगस्त 2009 में शादी कर ली। इनकी शादी बेंगलुरु में हुई। अक्षता अपने पिता की एक निवेश फर्म ‘कटमरेंन वेंचर्स’ की निदेशक हैं। अक्षता अपना खुद का एक फैशन ब्रांड भी चलाती हैं। उनकी गिनती ब्रिटेन की धनी महिलाओं में की जाती है। शादी के बाद, इन दोनों की दो बेटियां हैं। जिनके नाम अनुष्का  सुनक व कृष्णा सुनक है।

ऋषि सुनक ने 2001 से 2004 तक, एक analyst के तौर पर, इंवेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs में काम किया। Investment Bank वो होते हैं। जो शेयर मार्किट के लिए काम करते हैं। इसके बाद ऋषि ने एक नई फर्म The Children’s Investment Fund Management के लिए काम किया।

     जहाँ वे सितंबर 2006 में उसके Partner भी बने। फिर वह नवंबर 2009 में, अपने अन्य पूर्व सहयोगियों के साथ, Theleme में partner के रूप में शामिल हुए। जो अक्टूबर 2010 में, $700 मिलियन के साथ launch हुआ था। ऋषि सुनक अपने ससुर नारायण मूर्ति के स्वामित्व वाली निवेश फर्म ‘Catamaran Ventures’ के निदेशक भी रहे।

टिप्पणियाँ